पाकिस्तान समेत विश्व के 156 देशों से आए पवित्र नदियों का जल पहुंचा रामकथा भवन कार्यक्रम स्थल, नौ वैदिक ब्राह्मण कराएंगे पवित्र नदियों के जल का पूजन अर्चन। रामकथा भवन में होगा संतो की संगोष्ठी। मशहूर कथावाचक अजय भाई जी संगीत मय हनुमान चालीसा की करेंगे प्रस्तुति। कई देशों के राजदूत और अप्रवासी भारतीय पहुंचे अयोध्या, कार्यक्रम में होंगे शामिल। दोपहर 1:30 बजे भगवान राम लला के परिसर के लिए जल होगा रवाना। भगवान राम लला के परिसर में पहुंचेगा जल। 2:00 बजे भगवान रामलला का करेंगे दर्शन पूजन। भगवान राम लला के निर्माणाधीन मंदिर के परिसर समेत चौखट का होगा जलाभिषेक।