10 जिलों में आंधी-बारिश, 16 में हीटवेव अलर्ट:पूर्वी यूपी के 16 जिलों में पारा 43°C पहुंचने के आसार, 44.5°C के साथ प्रयागराज सबसे गर्म

0
110

यूपी में आंधी, हल्की बारिश के साथ ही हीटवेट का मौसम विभाग ने अलर्ट दिया है। पश्चिम यूपी के 10 जिलों में आंधी-बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इन जगहों पर जहां हवा का दबाव बनेगा। वहां हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी यूपी के 16 जिलों में पारा 43°C के पार जा सकता है। यहां हीटवेव का अलर्ट है।

पश्चिमी के मुकाबले पूर्वी यूपी में गर्मी का प्रकोप ज्यादा है। बुधवार को जहां कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी का तापमान 44°C के पार रहा। वहीं, आगरा, बलिया और बांदा का तापमान 43°C के आसपास रिकॉर्ड किया गया। यूपी में प्रयागराज सबसे गरम जिला रहा। यहां बुधवार को अधिकतम तापमान 44.5°C दर्ज किया गया। इसके बाद दूसरे नंबर पर वाराणसी रहा है।

कानपुर के आसपास 18-19 जून को आंधी, हल्की बारिश की संभावना
कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, अभी 4 दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना होगा। हालांकि, इस बीच कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। कानपुर मंडल की बात करें तो यहां 18 से 19 जून के बीच आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

अब रात भी गर्म, कानपुर में न्यूनतम पारा 32.6 °C रिकॉर्ड
प्रदेश में न्यूनतम तापमान भी चढ़ने लगा है। इसके चलते रातें भी गर्म होने लगी हैं। प्रदेश में बुधवार रात कानपुर का न्यूनतम तापमान 32.6 °C दर्ज किया गया। हालांकि, आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही। बुधवार को कानपुर में हल्की बूंदाबांदी के बाद उमस ने लोगों को और बेहाल कर दिया।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

जिला अधिकतम न्यूनतम
आगरा 43.2°C 32.3°C
गोरखपुर 42.3°C 27.8°C
झांसी 43.7°C 30.9°C
कानपुर 43.8°C 35.3°C
लखनऊ 41.8°C 31.5°C
मथुरा 44.2°C 32.2°C
प्रयागराज 44.5°C 31.4°C
वाराणसी 44.2°C 32.2°C

पश्चिमी यूपी के इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में मौसम विभाग ने आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है।

पूर्वी यूपी के इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट
उन्नाव, कानपुर, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर और सोनभद्र में पारा 43°C के पार जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here