गुजरात के जखाऊ पोर्ट से 180 KM दूर बिपरजॉय, सौराष्ट्र-कच्छ के 200 गांवों में बत्ती गुल; स्टैंडबाय पर सेना

0
286

गुजरात के तट से आज चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तूफान टकराने वाला है।  एहतियात के तौर पर 75 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। 76 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं। लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें तैनात की गई हैं। राज्य और केंद्र सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। बिपरजॉय की वजह से द्वारकाधीश मंदिर को आज श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है।

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय लगभग 145 किमी की रफ्तार से आज दोपहर सौराष्ट्र एवं कच्छ के तटीय क्षेत्र से टकराएगा। महाराष्ट्र और गुजरात में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। एहतियात के तौर पर 75 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here