लखनऊ:मई के अंतिम सप्ताह में लखनऊ पहुंचेंगी इलेक्ट्रिक बसें

0
647

लखनऊ, 15 मई । राजधानी लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की तैयारी शुरू हो गई है। इस महीने के अंतिम सप्ताह में इलेक्ट्रिक बसें यहां पहुंचना शुरू हो जाएंगी। सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक आरिफ सकलैन ने मंगलवार को बताया कि इसी माह के अंत में या जून के शुरुआत में इलेक्ट्रिक सिटी बसें लखनऊ पहुंच जाएगी। सबसे पहले एक बस को प्रयोग के तौर पर चलाया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले चार्जिंग प्वाइंट की जरूरत होगी। इलेक्ट्रिक बस डिपो का हब पी फोर पार्किंग में बनना तय है। इस प्रक्रिया में जमीन हासिल करने में काफी समय लगेगा। इसी को देखते हुए दुबग्गा सिटी बस डिपो में चार्जिंग प्वाइंट तैयार किया जा रहा है। यहीं से आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा। बाद में जब पी फोर पार्किंग की जमीन मिल जाएगी तब वहां पर नए सिरे से चार्जिंग प्वाइंट बनाकर सभी 40 बसों को चार्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस सप्लाई को लेकर हुए समझौते के बाद दुबग्गा सिटी बस डिपो में इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग प्वाइंट बनेगा। एक साथ 12 बसें चार्ज हो सकेंगी। इसके लिए बिजली विभाग से 15 किलोवाट का बिजली कनेक्शन मांगा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here