जुलूस को लेकर प्रशासन ने कसी कमर ,बाइकोंं पर कलाबाजी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

0
364

कानपुर नगर 6 सितम्बर ।
मोहर्रम तथा पैगी जुलूस के रूट का समस्त विभाग सम्लित होकर निरीक्षण कर ले जो समस्याएं मिले उसे गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाये , कराये जाने वाले कार्य की मॉनेटरिंग अपर जिलाधिकारी नगर डेली करे । समस्त जुलूस रूट का पैच वर्क गुणवत्तापूर्ण कराया जाये। विभाग द्वारा जो भी कार्य कराया जाये उसकी गुणवत्ता के लिए लिखित अवश्य दे । परम्परागत तरीके से ही जुलूस निर्धारित रूट पर ही निकाला जाये। गणेश पूजन तथा पैगी जुलूस के रूट में समस्त सी 0 ओ 0 एसीएम दोनो आयोजकों के साथ बैठक कर ले । जुलुस के दौरान जो भी बाइकों पर कलाबाजी करते मिलेगा कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी  विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में मोहर्रम तथा पैगी जुलूस की तैयारियों के सम्बंध में आयोजको के साथ बैठक कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये । जिलाधिकारी ने पैगी जुलूस को परम्परागत तरीके से ही निर्धारित रूट पर ही निकाला जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाये गैंग लगाकर सफाई करायी जाये । समस्त रूट पर बिजली व्यवस्था करायी जाये जहां जहां एल0ई0डी0 लाईट खराब हो उन्हें सही करा लिया जाये। जहां पर प्रकाश व्यवस्था कम हो वहां अलग से प्रकाश व्यवस्था करा दिया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्रो में अंदर ग्राउंग केबिल पड़ी है उनका निरीक्षण कर केस्को लिखित प्रमाण पत्र अवश्य दे कि निर्धारित जुलूस रूट में करायी गयी केबलिंग कार्य सही है । उन्होंने जुलुस में बाइकों से कलाबाजी करने वालो पर कार्यवाही की जायेगी , पुलिस द्वारा निरंतर नजर रखी जायेगी |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ने कहा कि वाट्सप ग्रुपो में आपत्ति जनक पोस्ट डालने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए डिजिटल वालेंटियर ग्रुप बनाया गया है जो किसी भी ग्रुप पर नजर रखेंगी । जिसमें सम्भ्रान्त लोगो को जोड़ा गया है वे उनके पास आने वाली पोस्टो पर नजर रखेंगे और आपत्ति जनक पोस्ट करने वालो की पोस्ट को सीधे पुलिस अधिकारी को सूचना देंगे । उन्होंने कहा कि जितना अपराध पोस्ट डालने वालो का है उतना अपराध उसको शेयर करने वालो का भी है | उन्होंने कहा कि सीओ तथा नगर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों में गणेश पण्डल आयोजकों तथा पैगी जुलुस आयोजनको के साथ बैठक कर ले ताकि कोई समस्या न हो |
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर  विवेक श्रीवास्तव , सिटी मजिस्ट्रेट , रवि प्रकाश श्रीवास्तव , अपर नगर आयुक्त , केस्को , जल निगम तथा शहर काजी अन्य आयोजन गण उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here