शेयर बाजार में छठवें दिन भारी गिरावट; सेंसेक्स 1000 पॉइंट टूटा, पहले ही मिनट में निवेशकों के 4.5 लाख करोड़ डूबे

0
353
An electronic ticker board displays stock figures outside the Bombay Stock Exchange (BSE) building in Mumbai, India, on Tuesday, Dec. 11, 2018. India’s new central bank governor has a list of challenges to face as he takes office: from fixing a banking crisis to convincing investors of the institution’s autonomy. Photographer: Dhiraj Singh/Bloomberg

शेयर बाजार में आज लगातार छठें दिन गिरावट है। बाजार खुलते ही पहले मिनट में सेंसेक्स 1000 पॉइंट्स टूट गया है। यह 56,654 पर कारोबार कर रहा है। निवेशकों को 4.5 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। कल मार्केट कैप 260.44 लाख करोड़ रुपए था जो आज 255.5 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स आज 333 पॉइंट्स गिर कर 57,158 पर खुला था। पहले घंटे में यही लेवल इसका ऊपरी स्तर था। बाद में इसने 56,409 का निचला स्तर बनाया। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 6 शेयर्स बढ़त में और बाकी 24 गिरावट में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here