नवरात्रि और रमजान एक साथ मनेंगे:2 अप्रैल से नवरात्र और 3 से शुरू हो सकते हैं रमजान; सड़क-पानी और साफ-सफाई कराई जा रही

0
129

2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू हो जाएंगे। साथ ही 3 या 4 अप्रैल को चांद दिखने के बाद रमजान का महीना भी शुरू हो जाएगा। दो त्योहारों के एक साथ मनाए जाने की तैयारियां नगर निगम ने शुरू कर दी हैं। नगर निगम ने मंदिर और मस्जिदों के बाहर स्ट्रीट लाइट और सड़कों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। बाजार में भी नवरात्र के त्यौहार की रौनक दिखने लगी हैं। बाजार सज चुके हैं। महिलाएं पूजा-अर्चना से लेकर फलहार के सामान खरीद रही हैं।

2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू हो जाएंगे। साथ ही 3 या 4 अप्रैल को चांद दिखने के बाद रमजान का महीना भी शुरू हो जाएगा। दो त्योहारों के एक साथ मनाए जाने की तैयारियां नगर निगम ने शुरू कर दी हैं। नगर निगम ने मंदिर और मस्जिदों के बाहर स्ट्रीट लाइट और सड़कों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। बाजार में भी नवरात्र के त्यौहार की रौनक दिखने लगी हैं। बाजार सज चुके हैं। महिलाएं पूजा-अर्चना से लेकर फलहार के सामान खरीद रही हैं।

पानी के टैंकर भी खड़े कराए जाएंगे
नगर आयुक्त ने बताया कि नवरात्रि और रमजान महीने को लेकर मंदिरों और मस्जिदों के बाहर सफाई के साथ ही सड़कों के पैचवर्क, आवारा जानवरों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं। खुले मैनहोल में ढक्कन लगाए जाएंगे। मजिस्ट्रेट और पुलिस टीमों के साथ नगर निगम की टीमें भी मौजूद रहेंगी। मंदिर और मस्जिदों के बाहर पानी के टैंकर भी रखे जाएंगे। वहीं तैयारियों के संबंध में नगर निगम, जलकल और नगर स्वास्थ्य अधिकारी ज्वाइंट सर्वे कर समस्याओं को देखेंगे और उनका निस्तारण करेंगे।

थानों में भी रहेंगी सफाई टीमें
कोतवाली, कलक्टरगंज, बजरिया, सीसामऊ, बाबूपुरवा, कोहना और जाजमऊ थाने में नगर निगम की सफाई टीमें भी मौजूद रहेंगी। 29 अप्रैल को अलविदा की नमाज पढ़ी जाएगी, इसको लेकर भी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली जाएंगी। इसके अलावा ईद के 3 दिन बाद अर्र-टर्र और पर्र के मेले को लेकर चमनगंज, बेकनगंज और दलेलपुरवा में विशेष सफाई अभियान चलाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here