कानपुर मेट्रो में अब टिकट के लिए नहीं लगेगी लाइन:आज से लांच होगा मेट्रो एप, घर बैठे यात्री मोबाइल पर ले सकेंगे टिकट

0
122

आज मंगलवार को कानपुर में मेट्रो एप्स लांच हो जाएगा। इसके बाद लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्रियों को सुविधा देने की दिशा में मंगलवार को यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मोतीझील स्टेशन पर अप का लोकार्पण करेंगे। मेट्रो ऐप को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने तैयार किया है। लखनऊ मेट्रो में भी ऐप पहले से काम कर रहा है।

प्ले स्टोर से ऑनलाइन होगा डाउनलोड

मेट्रो अधिकारी ने बताया कि मेट्रो में ऐसा करने के लिए इसे को प्ले स्टोर से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। मेट्रो यात्रियों समय बचाने के लिए इस एप को लखनऊ के बाद कानपुर में भी लांच किया ज़ा रहा है। मेट्रो मीडिया प्रभारी ने बताया कि बहुत जल्द गो स्मार्ट कार्ड मेट्रो प्रशासन लांच करेगा । जिसमें यात्रियों को 10 प्रतिशत कि छूट भी मिलेगी।

मेट्रो के दूसरे कारिडोर का होगा सर्वे

चंद शेखर कृषि विश्वविद्यालय कंपनी बाग चौराहे से बर्रा के लिए दूसरे कारिडोर के लिए भी सक्रियता बढ़ा दी गई है। लगभग 8 किलोमीटर के इस रुट को भी 2025 तक बन कर तैयार किया जाना है। इस रुट पर चार स्टेशन भूमिगत और चार एलीवेटेड बनेगें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here