24 घंटे बाद भी 5 का नहीं मिला सुराग:कानपुर में गंगा नहाने गए 6 लोग डूबे, एक युवक का शव मिला

0
99

मंगलवार को गंगा में डूबे 4 किशोरियों और 1 युवक की तलाश 24 घंटे बाद भी जारी है। सिर्फ 1 युवक का शव मिला है। बुधवार सुबह डीएम विशाख जी और एडीएम फाइनेंस मौके पर पहुंचे। गंगा में बॉडी को ढूंढ़ने के लिए राज्य आपदा मोचक बल यानी SDRF की टीम लगी हुई है। सभी ने मौत से पहले एक आखिरी फोटो भी क्लिक की थी।

दुकान के उद्घाटन पर घर आए थे सभी
कानपुर नगर से करीब 50 किलोमीटर दूर पश्चिम में बिल्हौर के अरौल कस्बे में बरंडा गांव निवासी संदीप कटियार ने मकनपुर रोड पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान खोली है। रविवार को दुकान का उद्घाटन था, जिसमें संदीप के रिश्तेदार कानपुर और फर्रुखाबाद से घर पर आए थे।

घाट पर गए थे स्नान करने
मंगलवार को संदीप के रिश्तेदार कानपुर कल्याणपुर के बैरी निवासी 15 साल के अनुष्का उर्फ दिव्या, उसकी बहन अंशिका, कानपुर पनकी निवासी 20 साल के सौरभ, फर्रुखाबाद के हब्बापुर निवासी 20 साल के अभय, प्रदीप की 17 साल की बेटी तनुष्का, उसकी बहन 13 साल की अनुष्का, सृष्टि व गौरी समेत आठ लोग क्षेत्र के कोठी घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे थे।

एक को बचाने के प्रयास में चली गई जान
सभी लोग गंगा नहाने के लिए पानी में उतर गए। सृष्टि व गौरी किनारे पर रुक गई। उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान तनुष्का गहराई में जाने से डूबने लगी। उसे बचाने के प्रयास में अनुष्का​​, अंशिका, सौरभ, अभय और अनुष्का भी डूब गए। सबको डूबता देखकर उसने शोर मचाया, तो आसपास के लोग बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गए। इसके बाद उसने फोन करके घर पर सूचना दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here