कानपुर से रात में 84 बसों का संचालन प्रभावित:रात 10 बजे के बाद नहीं चलेंगी रोडवेज बसें, कोहरे के चलते तत्काल आदेश लागू

0
96

घने कोहरे में हादसों को रोकने के लिए नया आदेश लागू किया गया है। यूपी परिवहन निगम की रोडवेज और अनुबंधित बसें रात 10 से सुबह 8 बजे तक नहीं चलेंगी। इसके चलते कानपुर झकरकटी बस अड्‌डे से चलने वाली 84 बसों का संचालन प्रभावित रहेगा।

रात बस में ही बितानी होगी
नए आदेश के तहत रात दस बजे के पहले चल पड़ी बसों को चालक दृश्यता कम होने पर रूट पर पड़ने वाले नजदीकी बस स्टेशन, पुलिस स्टेशन, टोल प्लाजा के किनारे तथा परिवहन निगम से अधिकृत ढाबों पर बसों को खड़ा करेंगे। कोहरा छंटने पर बसों का संचालन शुरू करेंगे। यह व्यवस्था 20 दिसंबर से 15 जनवरी 2023 तक प्रभावी रहेगी।

84 बसों का संचालन
कानपुर रीजन की 84 बसें झकरकटी से विभिन्न रूटों पर चलती हैं। कानपुर रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार ने बताया कि इस दौरान यात्री कंडक्टर,ड्राइवरों पर अनैतिक दबाव या फिर बस चलाने को लेकर मारपीट न करें क्योंकि यह व्यवस्था यात्री हित में की गई है।

इन रूट पर जाती हैं बसें
आगरा, दिल्ली, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, लखनऊ, झांसी, मुरादाबाद, मथुरा, बरेली, रामपुर समेत अन्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here