20 रुपए की माला पहना सकेंगे प्रत्याशी:मास्क पर खर्च कर सकेंगे 2 रुपए, निकाय चुनाव में 30 रुपए की खिला सकेंगे पूड़ी-सब्जी

0
76

चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों के खर्च की सीमा तय कर दी गई है। इस बार के चुनाव में प्रत्याशी 20 से 40 रुपए की माला ही लोगों को पहना सकेंगे। इसके अलावा अन्य मदों में क्या और कितना खर्च कर सकेंगे इसके लिए भी राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार में खर्च होने वाली सामग्री की रेट लिस्ट जारी कर दी है। कोविड को देखते हुए मास्क, सैनेटाइजर समेत अन्य सामग्री के रेट भी तय किए गए हैं।

वीआईपी भोजन के लिए 300 रुपए
चुनाव में सामान्य भोजन थाली प्रति व्यक्ति पचास रुपये और वीआईपी भोजन थाली प्रति व्यक्ति तीन सौ रुपये तय की गई है। वहीं पूड़ी-सब्जी का रेट 30 रुपए निर्धारित किया गया है। 20 रुपए प्रति व्यक्ति जलपान पर खर्च कर सकेंगे। पानी की बोतल एक लीटर बीस रुपए और 25 लीटर पानी का कैन 25 रुपए होगी।

सफारी के लिए 1200 रुपए प्रतिदिन
डीएम विशाख जी ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान सामग्री के रेट की लिस्ट सभी दलों को उपलब्ध करा दी गई है। वहीं इनोवा-सफारी गाड़ी बुक करने के लिए प्रतिदिन 1200 रुपए खर्च किए जा सकते हैं। बोलेरो के लिए 1000, बस के लिए 2400 और ट्रक पर प्रतिदिन 3500 रुपए खर्च किए जा सकते हैं। बाइक प्रति दिन किराया 150 रुपए और आटो 800 रुपये प्रति दिन पर प्रत्याशी किराए पर ले सकते हैं।

कोविड 19 के मद्देनजर तय किए रेट
मास्क तीन लेयर- प्रति नग- दो रुपए
सेनेटाइजर 100 ML- प्रति नग- 18 रुपये
फेस शील्ड- प्रति नग- 30 रुपये
पीपी किट- प्रति नग- 300 रुपये

टेंट हाउस की सामग्री की दर
मद का नाम – साइज/मात्रा – किराया
फैंसी कुर्सी – प्रति नग प्रतिदिन – 15 रुपये
फाइबर कुर्सी – मेज – 8 रुपये
मेज – प्रति नग प्रतदिन – 15 रुपये
डायस – प्रति नग प्रतिदिन – 1000 रुपये
वीआइपी कुर्सी – प्रति नग प्रतिदिन – 35 रुपये

वाहन के किराये की दर
जीप – प्रतिदिन – 1000 रुपये
मार्शल – प्रतिदिन – 1000 रुपये
सफारी – प्रतिदिन – 1200 रुपये
ई-रिक्शा – प्रति नग प्रतिदिन – 1000 रुपये
बस – प्रति नग प्रतिदिन – 2000 रुपये

साउंड सिस्टम के किराये की दर
लाउडस्पीकर – प्रति नग प्रतिदिन – 500 रुपये
ट्यूबलाइट – प्रति नग प्रतिदिन – 10 रुपये
हैलोजन – प्रति नग प्रतिदिन – 50 रुपये

होटल के कमरों के किराये की दर
सिंगल बेड वाला नान एसी – प्रतिदिन – 550 रुपये
डबल बेड नान एसी – प्रतिदिन – 600 रुपये
सिंगल बेड वाला एसी – प्रतिदिन – 800 रुपये
डबल बेड वाला एसी – प्रतिदिन – 900 रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here