नई दिल्ली:जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में कांग्रेस

0
371
नई दिल्ली, 15 मई । कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों में पिछड़ने के बाद बड़ा दाँव खेलते हुए पार्टी ने हर क़ीमत पर सरकार बनाने के प्रयास शुरू कर दिए है। इसी सिलसिले में अब कांग्रेस जेडीएस प्रमुख कुमारस्वामी को राज्य की कमान सौंपने पर विचार कर रही है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस महासचिव ग़ुलाम नबी आज़ाद ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की है । वहीं संगठन महासचिव अशोक गहलोत लगातार पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के संपर्क में हैं । कांग्रेस सरकार बनाने के लिए जेडीएस के साथ जाने को तैयार हो गयी है। अगर भाजपा बहुमत से थोड़ी दूर रहती है तो कांग्रेस इस विकल्प को अपनाएगी। उल्लेखनीय है कि परिणामों के रुझानों के अनुसार फ़िलहाल भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और 108 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है । वहीं कांग्रेस 73 सीटों और जेडीएस 38 सीटों पर आगे चल रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here