Stock Market: रुपए ने तोड़ी बाजार की कमर, सेंसेक्स 468 अंक टूटा, निफ्टी 11450 के नीचे बंद, निवेशकों के डूबे 2 लाख करोड़

0
413

नई दिल्ली।  Stock Market:  रुपए में कमजोरी और ग्लोबल मार्केट के निगेटिव संकेतों से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। सोमवार को  रुपया 94 पैसे टूटकर 72.67 प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया। रुपए में कमजोरी बढ़ने से बाजार में चौतरफा बिकवाली हावी हो गई। जिससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स  468 अंकों की गिरावट के साथ 37,922 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 151 अंक टूटकर 11,438 के स्तर पर क्लोज हुआ। हैवीवेट HDFC, RIL, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक में बिकवाली से कारोबार के दौरान सेंसेक्स 507 अंक फिसल गया था। सोमवार के कारोबार में निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ रुपए डूब गए।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.68 फीसदी गिरकर बंद हुआ जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.72 फीसदी टूटा। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.07 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

निवेशकों को लगा करीब 2 लाख करोड़ का झटका

मार्केट में गिरावट के साथ ही एक झटके में निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ रुपए डूब गए। शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1,57,39,787.84 करोड़ रुपए था। वहीं, सोमवार को यह घटकर 1,55,42,668 करोड़ रुपए पर आ गया। इसमें करीब 1,97,119.84 करोड़ रुपए की गिरावट आई।

बाजार में गिरावट की वजह

शेयर बाजार में गिरावट की मुख्य वजहों में से एक रुपया में रिकॉर्ड कमजोरी है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 72.67 के ऑलटाइम लो पर आ गया है। इसके अलावा, अप्रैल-जून क्वार्टर करंट अकाउंट डेफिसिट (CAD) बढ़कर 1580 हजार करोड़ डॉलर हो गया है, जो पिछले साल समान क्वार्टर में 1500 करोड़ डॉलर था। वहीं  क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों से बॉन्ड और रुपए पर असर पड़ा है। नवंबर 2014 के बाद 10 ईयर बॉन्ड यील्ड्स बढ़कर 8.11 फीसदी पर पहुंच गया है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट

सोमवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, विप्रो में बढ़त रही। हालांकि सन फार्मा, एमएंडएम, एसबीआई, एचडीएफसी, ओएनजीसी, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, मारुति, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस में गिरावट रही।

सभी इंडेक्स गिरे

आज निफ्टी के लगभग सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में जमकर बिकवाली दिखी। बैंक निफ्टी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 27,201.75 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.16 फीसदी टूटा।

12000 के स्तर तक जा सकता है निफ्टी

भारतीय शेयर बाजारों ने इस साल अन्य सभी उभरती हुई इकोनॉमी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। यह तेजी आगे भी जारी रहने और निफ्टी के दिसंबर तक 12,000 के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। एडलवाइस इन्वेस्टमेंट रिसर्च के एक सीनियर अधिकारी ने यह बात कही। एडलवाइस इन्वेस्टमेंट रिसर्च के सहायक निदेशक संदीप रैना ने कहा, साल 2018 में अब तक भारतीय बाजार में 12 फीसदी की तेजी आई है जबकि एमएससीआई (मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल) इर्मिजंग सूचकांक 10 फीसदी गिरा है। यह भारत के बेहतर प्रदर्शन को साफ दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here