प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में एनडीए की सहयोगी अपना दल( एस) नहीं रहा मौजूद

0
330

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजीपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के साथ ही जिले को कई अन्य योजनाओं की सौगात दीlइस दौरान एनडीए के सहयोगी अपना दल एस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआl प्रधानमंत्री ने महाराजा सुहेलदेव के नाम से डाक टिकट जारी किया। पर पीएम मोदी के इन कार्यक्रमों के दौरान एनडीए के दो सहयोगी मौजूद नहीं रहे। गाजीपुर में प्रधानमंत्री महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी करने के अलावा गाजीपुर को करोड़ों रुपये के विकास कार्य की भी सौगात दी। सियासी हलकों में प्रधानमं‌त्री के दौरे को पूर्वांचल खासतौर पर एक दर्जन से अधिक राजभर बहुल लोकसभा सीटों पर सियासी समीकरण साधने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है।
गाजीपुर में प्रधानमंत्री की रैली ऐसे समय हुई जब यूपी में भाजपा के दो सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अपना दल (एस) भाजपा को आंख दिखा रहे हैं। दोनों ही दलों का पूर्वांचल के इस इलाके में खासा असर माना जाता है। गाजीपुर राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर का गढ़ भी है। वहीं, केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का यह गृह जनपद भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here