स्नेह आपके लिए* संस्था हमेशा समाज के हितों के लिए करती है कार्य – बिंदिया मल्होत्रा

0
325

राजधानी में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और हर इंसान की यह कोशिश होती है वह जल्द से जल्द अपने घरों में पहुंचे और अपने बच्चों के साथ कंबल व रजाई से लिपट कर सोए जिससे वह ठंड से बच सकें इसी को देखते हैं कोई संस्था ऐसे भी है जो इन पुलिस वालों के मान सम्मान के लिए रात को उनके लिए चाय व कुछ नाश्ते का प्रबंध कर रही है ऐसी ही एक संस्था है स्नेह आपके लिए इसी प्रकार का प्रयास कर रही है |

संस्था की अध्यक्ष बिंदिया मल्होत्रा ने से एक नई पहल की जिसमें उनके साथ एंग्री मैन का खिताब पा चुके व नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा सहित संस्था के अनेक सदस्य रात को करीब 1, 2 बजे कीर्ति नगर थाना क्षेत्र के जगह-जगह चेक पोस्ट ऑफ द्वारा वाह पेट्रोलिंग द्वारा लोगों की सुरक्षा कर रहे पुलिसकर्मी चाय व

बिस्कुट लेकर पहुंचे और पुलिस वालों क धन्यवाद किया
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा वा बिंदिया मल्होत्रा ने कहा हमें भी बिना वर्दी वाले पुलिस वाले बन कर कार्य करना चाहिए जिसने अपराध को लगाम लग सके यह नहीं है कि हम सारा दोष पुलिस पर ही दे एक पुलिसकर्मी कितने लोगों की सुरक्षा कर सकता है हमें भी चाहिए कि हम अपने घरों के बाहर सीसीटी कैमरे लगवाए क्षेत्र में सुरक्षा गार्ड रखकर हम भी पुलिस वालों की एक मदद कर सकते हैं अपराधिक घटनाओं को लगाम लगा सकते हैं |

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा बा बिंदिया मल्होत्रा ने कहा कुछ लोग हमेशा पुलिस की बुराइयों को ही उजागर करते हैं मगर मगर उनको यह भी देखना चाहिए कि पुलिस वाले किस प्रकार रात दिन हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं चाहे अंधेरी हो बरसात हो सर्दी हो यहां तक के कोई त्यौहार भी हो उनका मकसद एक ही होता है कि उनका क्षेत्र हमेशा सुरक्षित रहे |

परमजीत सिंह पम्मा वहां बिंदिया मल्होत्रा ने कहा हमारा भी फर्ज बनता है कि हम के पुलिस वालों का हौसला बढ़ाने के लिए समय-समय पर कुछ ऐसे कार्य करते रहें और उनका मान सम्मान करें क्योंकि इन लोगों के कारण ही हम लोग सुरक्षित अपने घरों में सो सकते हैं और रह सकते हैं |

इस अवसर पर बिंदिया मल्होत्रा ने बताया कि उनकी संस्था को लगातार 3 हफ्ते हो गए इसी प्रकार की पुलिसकर्मियों को रात को चाय पिलाने के और आपसी तालमेल बनाए रखना |

इस अवसर पर आशीष मल्होत्रा,विवेक शर्मा,जवाहर लाल लम्बा,राकेश सहानी,अमित लम्बा,ज्योति लम्बा,पोली सिंह,मनीष मेहरा,सुमित अरोड़ा,समीर सहित हिमांशु कालरा,तरुण मेहरा,चिंटू अनेक लोग उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here