सरदार वल्लभभाई पटेल संस्थान ट्रस्ट ने पदम श्री राम शरण वर्मा को किया सम्मानित

0
406

लखनऊ l सरदार वल्लभभाई पटेल संस्थान ट्रस्ट लखनऊ का स्थापना दिवस रामाधीन सिंह उत्सव भवन बाबूगंज में भव्य रूप से मनाया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ नरेंद्र कुमार चौधरी आईएस सेवानिवृत्त द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया l स्थापना दिवस को कृषकों के सम्मान दिवस के रूप में मनाया गयाl सर्वप्रथम ट्रस्ट के विकास के लिए योजना बनाई गई ट्रस्ट के सचिव एसआर सिंह पटेल ने अवगत कराया कि इस ट्रस्ट के नाम से लगभग 20000 वर्ग फीट जमीन खरीद कर इस पर भवन बनाए जाने का निर्णय लिया गया l इसमें अधिक से अधिक जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है l इस अवसर पर पदम श्री से सम्मानित रामशरण वर्मा दौलतपुर बाराबंकी को केला टमाटर ,आलू की खेती के लिए साल ,माला पहनाकर सम्मानित किया गया l इसके अतिरिक्त नाम सिंह वर्मा गोसाईगंज के तिलहन की खेती में प्रथम स्थान , सतीश कुमार वर्मा महुआ गोसाईगंज गेहूं उत्पादन , जिले में प्रथम स्थान रेनू वर्मा गेहूं उत्पादन , द्वितीय पुरस्कार जीवन लाल वर्मा श्रवास्ती ,बरामपुर पपीते की खेती में उन्नत सिल्क क्रश रीवा मोतीलाल पटेल मिर्जापुर को उन्नत खेती करने के लिए सालवा माला पहनाकर सम्मानित किया गया इस दौरान आर एस चौधरी ने कहा कि आज पूरे भारत में किसानों की पूजा हो रही है यदि किसान खुशहाल रहेंगे तभी भारत आर्थिक रूप से मजबूत होगा इस अवसर पर राम चरण वर्मा को पदम श्री दिए जाने पर अपार प्रसन्नता व्यक्त की गई रामशरण वर्मा किसानों के रोल मॉडल है उनके द्वारा हजारों किसानों को उन्नत सील खेती करने की ट्रेनिंग दी जा रही है हम सब को इन पर गर्व है l इस दौरान आर एस चौधरी संरक्षक ,एनके चौधरी अध्यक्ष, पीसी चौधरी उपाध्यक्ष ,जीएस कटियार उपाध्यक्ष, राम नरेश वर्मा, एसपी सिंह ,दयाराम पटेल ,केके चौधरी ,राकेश चौधरी, धीरेंद्र वर्मा आरती वर्मा ,अभिषेक वर्मा आदि मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here