13प्वांइंट रोस्टर को लेकर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने बुलाई आकस्मिक बैठक , प्रस्ताव पास

0
691

13प्वांइंट रोस्टर समाप्त करने व पंचायत चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में रोटेशनल रिजर्वेशन लागू करने का प्रधानमंत्री  को देंगे ज्ञापन l

कानपुर l अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा कानपुर महानगर की एक आकस्मिक बैठक आहूत की गई जिसमें सर्व सम्मत से यह प्रस्ताव पारित किया गया l  कानपुर आने पर  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी को महासभा की तरफ से 13 प्वाइंट रोस्टर समाप्त करने व पंचायत चुनाव की तरह लोकसभा व विधानसभा की रिजर्व सीटों में भी रोटेशनल रिजर्वेशन लागू करने का ज्ञापन दिया जायेगा।
आज की बैठक की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अनिल कटियार ने तथा बैठक का संचालन महासभा के जिला महासचिव प्रदीप कटियार व वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कटियार  ने किया।

निम्न प्रस्ताव पास किए गए:

-लोकसभा चुनाव के बाद या मई के अंतिम सप्ताह में महासभा का वार्षिक अधिवेशन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें समाज के प्रतिभाशाली छात्रों समाजसेवियो व समाज के साहित्यकारों , लेखकों को सम्मानित किया जाएगा।

– महासभामें अनुशासन रखने तथा अनुशासनहीन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का भी प्रस्ताव पास हुआ।

अन्य प्रस्तावों में आई टी सेल का गठन, वार्ड अध्यक्षो का चयन, सदस्यता अभियान चलाने आदि प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई।

अन्त में डा०अजीत सचान ने आये हुए सभी लोगों का आभार जताया व माननीय चौ०शैलेन्द्र पटेल  सबको स्वल्पाहार कराकर सभा बर्खास्त किया।
इस बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक चौधरी शैलेंद्र पटेल , हरि किशोर उत्तम  , सुरेश सचान(चित्रा डिग्री कालेज),  जितेंद्र सचान जी (पार्षद),  महिला प्रदेश उपाध्यक्ष चौ०गीता पटेल , मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र उमराव मंडल , उपाध्यक्ष डा० अजीत सचान, सूबेदार रघुराज सिंह उमराव तथा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कटियार , पवन पटेल ,अरविंद उमराव , स्वप्निल पटेल , विद्यार्थी ,प्रभात वर्मा, सहित लगभग आ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here