खबर दस्तक की खबर पर लगी मुहर : बाल कुमार पटेल पूर्व सांसद ने थामा कांग्रेस का हाथ

0
742

विपिन कटियार :

कुर्मी वोटों पर पकड़ रखने वाले पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने समाजवादी पार्टी की उपेक्षा के कारण कांग्रेस का दामन थाम लिया है l शुक्रवार को अखिलेश यादव का साथ छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया l सपा छोड़ने की खबर खबर दस्तक ने 9 मार्च को ही लिख दी l शुक्रवार को इसकी मोहर लग गई l  दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका वाड्रा की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की l वह कांग्रेस के टिकट पर बांदा – चित्रकूट संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया गया है l

बालकुमार पटेल बांदा – चित्रकूट सीट से चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे थे l तभी अखिलेश यादव ने ऐन वक्त पर भाजपा छोड़कर आए श्यामाचरण गुप्ता को उम्मीदवार घोषित कर दिया l  बालकुमार पटेल 2009 में मिर्जापुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे l  इसके बाद वर्ष 2014 के चुनाव में सपा ने उन्हें बांदा -चित्रकूट लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था l लेकिन मोदी लहर में  जीत नहीं सके l बांदा -चित्रकूट इलाके में रॉबिनहुड के नाम से जाने जाने वाले ददुआ के भाई बालकुमार पटेल उत्तर प्रदेश में कुर्मी समाज  के बड़े नेता माने जाते हैं l उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत बसपा से की थी l बसपा के टिकट से प्रयागराज की मेजा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था l  लेकिन जीत नहीं सके थे बाद में वह सपा में शामिल हो गए l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here