कानपुर में 1.76 लाख अभ्यर्थी देंगे PET:रेलवे स्टेशन और बस अड्‌डे पर पैर रखने की जगह नहीं, जूझते हुए सेंटर पर पहुंचे अभ्यर्थी

0
94

कानपुर में Preliminary Eligibility test (PET) के लिए 85 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। करीब पौने दो लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा सेंटर पर पहुंचने के लिए अभ्यर्थियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्‌डे अभ्यर्थियों से खचाखच भरे रहे। ट्रेन और बसों से जूझते हुए पहुंचे। इतना ही नहीं लोकल कन्वेंश भी अभ्यर्थियों को नहीं मिला और पैदल सेंटर तक जाना पड़ा। परीक्षा ने व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी।

ट्रेन और बसों में खड़े होकर सेंटर तक पहुंचे अभ्यर्थी

पेट परीक्षा के लिए कानपुर में 85 सेंटर बनाए गए हैं। शनिवार और रविवार को दो-दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन 88 हजार अभ्यर्थी कानपुर परीक्षा देने पहुंचे। दो दिनों में दो-दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 176256 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को सेंटर तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन और और झकरकटी बस अड्‌डे में इतने अभ्यर्थी पहुंच गए कि शुक्रवार रात से ही स्टेशनों पर पैर रखने की जगह नहीं बची। अभ्यर्थी अव्यवस्थाओं से जूझते हुए परीक्षा देने पहुंचे।

ट्रेन और बस के वायरल वीडियो हैरान करने वाले हैं। अभ्यर्थियों को ट्रेन और बसों में बैठने की तो बात ही छोड़ दीजिए खड़े होने की जगह नहीं मिली। खड़े होकर और लटककर अभ्यर्थी परीक्षा देने अपने केंद्रों पर पहुंचे।

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

शहर के 85 सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। प्रत्येक तीन सेंटर पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को निगरानी का जिम्मा दिया गया है। इसके साथ ही प्रवेश द्वार पर सघन चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। सभी केंद्रों पर पुलिस बल भी तैनात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here