Asian Games 2018: ब्रिज और बॉक्सिंग में मिला स्‍वर्ण, पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्‍तान को हराकर कांस्‍य जीता

0
258

जकार्ता: भारत ने इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई खेल के 14वें दिन खेलों में नया इतिहास रच दिया है. पहले बॉक्सर अमित पंघाल और फिर ब्रिज में भारत ने सोने पर कब्जा जमाते हुए स्वर्ण पदकों की संख्या को 15 तक पहुंचा दिया. राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता अमित ने 49 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में रियो ओलिंपिक 2016 के रजत पदक विजेता उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसामाटोव 3-2 से मात देकर स्वर्ण पदकों की संख्या को 14 किया, तो कुछ ही देर बाद ब्रिज (ताश) के पुरुष डबल्स कैटेगिरी में प्रणब बर्धन और शिभनाथ सरकार ने भारत को एक और सोना दिला दिया. इसी के साथ ही, भारत ने खेलों के इतिहास में अपने सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक (15 पदक, दिल्ली 1951) जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. महिला स्क्‍वॉश टीम को हांगकांग के हाथों हार का सामना करना पड़ा और भारत को इस खेल में रजत से ही संतोष करना पड़ा.  भारत के लिए आकाशदीप और हरमनप्रीत ने गोल किए जबकि पाकिस्‍तान के लिए एकमात्र गोल मोहम्‍मद अतीक ने किया.भारत अब तक एशियन गेम्‍स 2018 में 15 स्‍वर्ण और 24 रजत सहित 69 पदक जीत चुका है.

इसी के साथ भारत ने एशियाई खेलों के करीब 67 साल में नया इतिहास रचते हुए अपने सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले भारत ने साल 2010 में चीन के गुआंगझू में हुए संस्करण में सबसे ज्यादा 65 पदक जीते थे. इससे पहले भारत ने जूडो में अच्छी शुरुआत की, लेकिन बाद में इसे गंवा दिया. जूडो में नेपाल को हराने के बाद भारत अंतिम आठ में कजाखस्तान के हाथों हार गया, तो नौकायन के फाइनल में भी प्रकांत शर्मा और जेम्सबॉय सिंह ने भी निराश किया और ये दोनों नौवें स्थान पर रहे. वहीं टेनिस के पुरुष डबल्स में रोहन बोपन्ना और वेसलिन की जोड़ी ने प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here