अक्षय फाउंडेशन की टीम ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक

0
310

अक्षय फाउंडेशन द्वारा बिजनौर रोड, औरंगाबाद लखनऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय में 10 से 17 साल तक की लड़कियों को मासिक धर्म, मासिक स्वच्छता, पीसीओडी, बाल मजदूरी ,बाल यौन उत्पीड़न, किशोरावस्था जीवन शैली तथा खानपान जैसे विषय पर कार्यशाला कराई गईl जिसमें अक्षय फाउंडेशन टीम द्वारा इन लड़कियों को “गुड टच, बैड टच” एवं pad के प्रयोग का डेमो दिया गया तथा किशोरावस्था लड़कियों को लैपटॉप पर मासिक धर्म, मासिक स्वच्छता एवं पीसीओडी जैसी समस्याओं पर आधारित 10 मिनट वीडियो भी दिखाई गई एवं अक्षय फाउंडेशन द्वारा सभी लड़कियों को मुफ्त pad वितरित कर कपड़ा प्रयोग ना करने का प्रण लिया गया इस कार्यशाला में मेहरून्निसा एवं शिवानी ने अपनी शारीरिक समस्या जैसे अनियमित मासिक चक्र का जिक्र किया जिसका समाधान अक्षय फाउंडेशन की संस्था संस्थापिका शैलेजा चौधरी एवं विद्यालय की हेड मंजू बाला और अन्य अध्यापिका द्वारा किया गया तथा वर्कशॉप के दौरान “मासिक स्वच्छता” पर निबंध लिखवाया गया और अक्षय फाउंडेशन द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किए गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here