कवि कृष्ण कुमार सैनी को मिला वुमन इंस्पायर अवार्ड 2019

0
301

दौसा(राजस्थान)। *राजल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट संस्थान,जोधपुर एवं ई-स्टार हिंदी ब्लॉग पत्रिका* के संयुक्त तत्वावधान में *महिला दिवस पर* एक सम्मान समारोह का आयोजन जोधपुर में किया गया। जिसमें संपूर्ण भारतवर्ष से कुल 41 रचनाकारों 41 रचनाकारों कुल 41 रचनाकारों 41 रचनाकारों का सम्मान किया गया। राजस्थान के *दौसा जिले के कवि कृष्ण कुमार सैनी”राज”* को *महिलाओं के सम्मान में उत्कृष्ट सृजन करने* पर संस्था के *संस्थापक एल. आर. सेजू* द्वारा *वुमन इंस्पायर्ड अवार्ड 2019* से सम्मानित किया गया। सैनी ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा, बाल विवाह, मां, बहन आदि विषयों पर रचना लिखकर अपनी कृतज्ञता प्रकट की। महिलाओं के प्रति उनके साहित्यिक त्याग को देख कर *वुमन इंस्पायर्ड अवार्ड 2019* से सम्मानित किया गया है। सैनी को हाल ही में *काव्य-धारा रत्न और काव्य-धारा पीयूष* सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।

स्थानीय साहित्यकार धर्मेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि सैनी के अनुसार यह सम्मान उनके गुरुदेव तथा माता पिता के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है । वे सदैव साहित्य और समाज सेवा के लिए तत्पर रहूँगा। सैनी समाज सहित संपूर्ण जिले में खुशी की लहर है। अनेक साहित्यकार व समाज प्रेमियों ने उन्हें बधाई भी प्रेषित की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here