आज से कानपुर की 10 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन

0
172

जुलूस निकालने वालों पर होगी कार्रवाई, ऑनलाइन भी कर सकते हैं अप्लाई

कानपुर की सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सोमवार देर रात तक नामांकन की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया। पहले दिन प्रत्याशियों से नामांकन पत्र लिए जाएंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने का समय दिया गया है। एसीएम बिल्डिंग और तहसील सदर में नामांकन होंगे।

जुलूस पूरी तरह प्रतिबंधित
निर्वाचन आयोग ने जुलूस पर रोक लगा रखी है। ऐसे में कोई भी उम्मीदवार जुलूस नहीं निकाल सकता है। जिसे भी नामांकन के लिए आना होगा वह प्रस्तावक के साथ आएगा और चेतना चौराहा, सरसैया घाट चौराहा या फिर पुलिस लाइन के पास ही कार रोक कर पैदल ही अंदर जाएगा। साथ में सिर्फ प्रस्तावक ही जाएंगे।

ऑनलाइन भी कर सकेंगे नामांकन
अगर कोई प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन करना चाहता है तो वो घर बैठे ही आयोग के सुविधा एप के माध्यम से नामांकन कर सकता है। लेकिन बाद में उसे नामांकन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल कर और उसकी नोटराइज्ड कापी रिटर्निंग अफसर के यहां जमा करानी होगी। ऑनलाइन जमानत राशि भी जमा हो जाएगी।

चेतना चौराहा और सरसैया घाट पर बैरिकेडिंग
नामांकन को लेकर चेतना चौराहा और सरसैयाघाट चौराहा पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। यहां से केवल प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक को ही अंदर जाने को मिलेगा। सभी जगहों पर साइनेज लगाए गए हैं। प्रत्याशियों और उनके प्रस्तावकों को कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा।

एक बार में 2 प्रस्तावक ही जा सकेंगे
निर्दलीय और पंजीकृत दलों के उम्मीदवारों को 10 प्रस्ताकों के साथ नामांकन करना है, लेकिन एक बार में सिर्फ दो प्रस्तावक ही कक्ष में जाएंगे। उनके बाहर आने के बाद दो- दो भेजे जाएंगे। बिना मास्क कोई भी कक्ष में प्रवेश नहीं करेगा। मंगलवार से ही जिले में अधिसूचना लागू हो जाएगी। अधिसूचना जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी की जाएगी।

एक भी गलती तो नामांकन रद
कोविड के चलते चुनाव आयोग ने इस बार ऑनलाइन नामांकन करने की सुविधा भी दी है। नामांकन करते समय बहुत ही सतर्कता बरतने की जरूरत है। प्रारूप- 26 को भरने में एक भी जानकारी छूटी तो नामांकन रद हो सकता है। नामांकन फॉर्म में आपराधिक रिकार्ड के साथ चल-अचल संपत्ति का भी पूरा विवरण देना होगा। 5 साल का रिटर्न भी बताना होगा। बच्चों की संख्या, शादी हुई है या नहीं इसकी जानकारी भी देनी होगी। हर एक प्रत्याशी 4 सेट में नामांकन दाखिल कर सकता है।

ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन नामांकन के लिए https://suvidha.eci.gov.in/login पर या सुविधा एप पर जाना होगा। जनवरी से मार्च 2022 इलेक्शन का ऑप्शन आएगा। उस पर मोबाइल नंबर भरेंगे और सबमिट करेंगे तो वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा ओटीपी डालते ही नामांकन प्रपत्र खुल जाएगा और ई-नॉमिनेशन फार्म भरने के साथ ही ई-चालान की सुविधा भी वहीं मिल जाएगी।

यहां कराना होगा नामांकन

  • विधानसभा क्षेत्र- नामांकन कक्ष
  • किदवई नगर- एसीएम-1
  • कानपुर कैंट- एसीएम-2
  • सीसामऊ- एसीएम-3
  • आर्यनगर- एसीएम-4
  • महाराजपुर- एसीएम-5
  • कल्याणपुर- एसीएम-6
  • गोविंद नगर- एसीएम-7
  • बिल्हौर- तहसीलदार सदर
  • बिठूर- एसडीएम सदर
  • घाटमपुर- सिटी मजिस्ट्रेट

नामांकन के लिए खास तारीखें

  • 25 जनवरी से 1 फरवरी तक नामांकन
  • 2 फरवरी को नामांकन जांच
  • 4 फरवरी को 3 बजे तक नाम वापसी
  • 4 फरवरी को 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे
  • 20 फरवरी को मतदान
  • 10 मार्च को मतगणना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here