बैंक मैनेजर समेत चार अभियुक्त गिरफ्तार

0
154

-अभियुक्तों के पास से 342 ग्राम सोना हुआ बरामद
-सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के लाकर से माल गायब होने का मामला

कानपुर। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के लाकर से माल गायब होने का मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने पीली धातु के 342 ग्राम आभूषण भी बरामद कर लिये हैं। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ करके घटना के एक-एक तार को जोड़ने में जुटी है।

डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार व डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल की अगुवाई में जुटी पुलिस टीम ने बैंक मैनेजर राम प्रसाद निवासी सेवाग्राम कालोनी दादानगर थाना गोविंद नगर, लाकर टेक्नीशियन चंद्रप्रकाश निवासी अंबेडकर नगर गुजैनी, लाकर का प्राइवेट मिस्त्री करनराज निवासी शास्त्रीचौक दारोगा चौराहा, राकेश निवासी परमट थाना ग्वालटोली को गिरफ्तार कर लिया है। अभी चंद्रप्रकाश का एक और साथी रमेश निवासी थाना सीसामऊ व बैंक के असिस्टेंट मैनेजर लाकर इंचार्ज निवासी एल्डिको गार्डन स्टेट,अफीम कोठी निवासी शुभम मालवीय की तलाश चल रही है। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने पीली धातु के 342 ग्राम आभूषण भी बरामद कर लिये हैं। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here