आज से हैदराबाद, बंगलुरू और मुंबई के लिए फ्लाइट होगी शुरू

0
157

इंडिगो सोमवार से हैदराबाद, बंगलुरू और मुंबई के लिए फ्लाइट चलाने जा रहा है। इससे पहले फ्लाइट 15 अक्टूबर से शुरु होनी थी लेकिन तिथि आगे बढ़ाकर एक नवंबर कर दी गई थी। केंद्रीय  नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर फ्लाइटों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।

एयरपोर्ट अथारिटी ने इंडिगो की सोमवार से शुरू हो रही फ्लाइट के अतिरिक्त स्पाइस जेट की मुंबई व दिल्ली के लिए पहले से चल रही  दो फ्लाइट का शेड्यूल भी तय कर दिया है। एक नवंबर से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार फ्लाइट रवाना होगी।  एयरपोर्ट अथारिटी ने फ्लाइटों के शुभारंभ के दौरान चकेरी एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री लखनऊ से ही वर्चुअल शुभारंभ में शामिल होंगे।

यह बनाया गया शेड्यूल

  • स्पाइस जेट की 78 सीटर फ्लाइट दोपहर 12.40 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर आएगी,यहां से 1 बजे उड़ान भरेगी
  • बंगलुरू की 180 सीटर फ्लाइट दोपहर 1.15 बजे चकेरी एयरपोर्ट आएगी, 1.45 बजे रवाना होगी
  • हैदराबाद की 180 सीटर फ्लाइट दोपहर 2 बजे चकेरी एयरपोर्ट आएगी, यहां से 2.30 बजे रवाना होगी
  • मुंबई की फ्लाइट दिन में 2.55 बजे चकेरी एयरपोर्ट आएगी, यहां से दिन में 3.25 बजे रवाना होगी
  • मुंबई की दूसरी फ्लाइट दिन में 3.40 बजे चकेरी एयरपोर्ट आकर, 4.10 बजे यहां से रवाना होगी

फ्लाइट के लिए फ्लैक्सी किराया लागू

दीपावली से पहले एक नवंबर से इंडिगो की मुंबई, बंगलुरू व हैदराबाद के लिए फ्लैक्सी किराया लागू कर दिया गया है। स्पाइस जेट ने भी दिल्ली व मुंबई के लिए फ्लैक्सी किराया लागू किया है।

यह है किराये का शेड्यूल

दिल्ली से कानपुर

एक नवंबर 9237 रुपये
दो नवंबर  6349 रुपये
तीन नवंबर 7609 रुपये
चार नवंबर 5823 रुपये

कानपुर से दिल्ली

चार नवंबर को 3376 रुपये
पांच नवंबर   3376 रुपये
छह नवंबर को 4006 रुपये
सात नवंबर रविवार 6788 रुपये

कानपुर से मुंबई

एक नवंबर को 3698 रुपये
दो नवंबर   3698 रुपये
तीन नवंबर को 3698 रुपये
चार नवंबर रविवार 3698 रुपये
चार नवंबर को 5058 रुपये
पांच नवंबर   3694 रुपये
छह नवंबर को 3694 रुपये
सात नवंबर को  4114 रुपये

बंगलुरू से कानपुर

एक नवंबर 5240 रुपये
दो नवंबर 3859 रुपये
तीन नवंबर 5240 रुपये
चार नवंबर 3859 रुपये

कानपुर से बंगलुरू 

चार नवंबर  5985 रुपये
पांच नवंबर  3402 रुपये
छह नवंबर   5985 रुपये
सात नवंबर 5565 रुपये

हैदराबाद से कानपुर

एक नवंबर  3613 रुपये
दो नवंबर   3613 रुपये
तीन नवंबर  3613 रुपये
चार नवंबर 5293 रुपये

कानपुर से हैदराबाद

चार नवंबर   8068 रुपये
पांच नवंबर    5759 रुपये
छह नवंबर    7334 रुपये
सात नवंबर   7334 रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here